ABOUT THE SPEAKER
Michele L. Sullivan - Social innovator
Michele L. Sullivan is known for her sustainable and collaborative approach to philanthropic investing.

Why you should listen

Michele L. Sullivan has held various globally influential leadership positions at Caterpillar during her 29-year career. She currently is Caterpillar's Director of Corporate Social Innovation and President of the Caterpillar Foundation, the philanthropic arm of Caterpillar Inc.

Throughout Sullivan's career, she has dramatically grown the reach, influence and impact of each role. Her time with the Caterpillar Foundation is no different. She has taken the Caterpillar Foundation from a transactional Foundation into a global and strategic Foundation. She has moved the Foundation from Corporate Social Responsibility into Corporate Social Innovation. This strategy places the human need first, not as an afterthought of profit. Sullivan is well known for her global expertise and sustainable and collaborative approach to philanthropic investing.

Sullivan strongly believes monumental and sustainable change in our largest global challenges can only happen through partnerships and collaboration between public, private and non-profit entities. This strategy resulted in the Caterpillar Foundation's transformation into one of the most influential corporate foundations and, ultimately, the launch of the Foundation's collaborative impact platform, Together.Stronger.

Determination and resilience have been present throughout Sullivan;s life. She endured many years of orthopedic surgeries and other challenges. She provided leadership starting in the Little Prairie Chapter of Little People of America as a teenager. She was named by Inside Philanthropy as one of the 50 most powerful women in philanthropy and she served as a US delegate to the United Nations Commission on the Status of Women. She is a member of the ONE board of directors and chairs the Greater Peoria Local Initiatives Support Corporation (LISC) Advisory Board. She earned her MBA from Bradley University, and she is the first woman to be President of the Caterpillar Foundation.

More profile about the speaker
Michele L. Sullivan | Speaker | TED.com
TEDWomen 2016

Michele L. Sullivan: Asking for help is a strength, not a weakness

मिचेल एल. सुल्लिवन: मदद मांगना एक शक्ति हैं, कमज़ोरी नहीं

Filmed:
1,604,468 views

हम सब चुनौतियों से गुज़रते है, कुछ जो सब देख सकते हैं, ज्यादा जो हम नहीं देख सकते, मिचेल एल. सुल्लिवन कहती हैं। परिप्रेक्ष्य के बारे में एक बात में, सुल्लिवन कहानियां बोलती हैं बुद्धि और ज्ञान से भरी हुई और हमे याद दिलाती हैं की हम सब एक दुसरे के समर्थन प्रणालियों का हिस्सा हो सकते हैं। वह कहती हैं, "आप सिर्फ अपने जूतों में चल सकते हैं" "करुणा, साहस और समझ के साथ, हम साथ-साथ चल सकते हैं।"
- Social innovator
Michele L. Sullivan is known for her sustainable and collaborative approach to philanthropic investing. Full bio

Double-click the English transcript below to play the video.

00:12
We all have milestonesमील के पत्थर in life
that we rememberयाद है so vividlyताजा.
0
560
4416
हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे अवसर होते हैं
जो हमें हमेशा याद रहते हैं।
00:17
The first one for me
was when I was enteringमें प्रवेश kindergartenबालवाड़ी.
1
5000
3616
मेरा ऐसा पहला अवसर था जब में
बाल विहार शुरू कर रही थी।
00:20
My bigबड़े brotherभाई was in schoolस्कूल,
and by gollygolly, it was my time.
2
8640
3440
मेरा बड़ा भाई पहले से ही स्कूल जाता था
और अब मेरा समय आ गया था।
00:25
And I wentचला गया trottin'trottin' down that hallwayदालान.
3
13000
2256
और में उस दालान में कूदती हुई चली गयी।
00:27
I was so excitedउत्साहित, I almostलगभग wetगीला myselfखुद.
4
15280
2480
में बहुत ही उत्साहित थी।
00:30
And I go to the doorद्वार,
5
18520
1576
फिर में दरवाज़े तक पहुंची
00:32
and there was the teacherअध्यापक
with a warmगरम welcomeस्वागत हे,
6
20120
2616
और वहां एकअध्यापिका थी
जिन्होंने मेरा स्वागत किया,
00:34
and she tookलिया me into the classroomकक्षा,
7
22760
2136
और वह मुझे क्लास के अंदर ले गयी,
00:36
showedदिखाया है me my little cubbyholeझोपड़े --
8
24920
1576
और मुझे सामान रखने की जगह दिखा दी
00:38
we all rememberयाद है those
little cubbyholescubbyholes, don't we --
9
26520
2616
हम सबको अपनी सामान रखने की जगह याद है ना--
00:41
and we put our stuffसामग्री in there.
10
29160
1440
और हमने अपना सामान रख दिया।
00:43
And then she said, "Go over to the circleवृत्त
11
31240
1976
और फिर वह बोली की उधर जा कर
00:45
and playप्ले with the kidsबच्चे
untilजब तक classकक्षा startsशुरू होता है."
12
33240
2280
दूसरे बच्चों के साथ खेलो
क्लास शुरू होने तक।
00:48
So I wentचला गया over there
and ploppedPlopped down like I ownedस्वामित्व the placeजगह,
13
36160
3456
तोह में वहां पर गयी और बैठ गयी
जैसे की में वहां की मालिक हूँ,
00:51
and I'm playingखेल रहे हैं,
14
39640
1416
और मैंने खेलना शुरू कर दिया,
00:53
and all of a suddenअचानक, the boyलड़का nextआगामी to me,
15
41080
1905
और जोह लड़का मेरे बगल में बैठा था
00:55
he was wearingपहनने के a whiteसफेद shirtकमीज
with blueनीला shortsनिकर.
16
43009
3047
सफ़ेद कमीज और नीली निकर पेहेन कर
00:58
I rememberयाद है it like it was yesterdayबिता कल.
17
46080
1720
मुझे याद है जैसे यह कल ही हुआ हो
01:00
Suddenlyअचानक he stoppedरोका हुआ playingखेल रहे हैं and he said,
18
48840
2656
अचानक से उसने कहला बंद करा और बोला,
01:03
"Why are you so shortकम?"
19
51520
1600
"तुम इतनी नाटी क्यों हो?"
01:05
And I just keptरखा playingखेल रहे हैं.
I didn't think he was talkingबात कर रहे to me.
20
53920
2896
लेकिन मैं खेलती रही।
बिना समझे की वह मुझसे बात कर रहा था!
01:08
(Laughterहँसी)
21
56840
1016
(हंसी)
01:09
And in a louderजोर voiceआवाज़, he said,
22
57880
1816
फिर, वह और ऊंची आवाज़ में बोला
01:11
"Hey, why are you so shortकम?"
23
59720
2280
"तुम इतनी नाटी क्यों हो?"
01:14
So I lookedदेखा up and I said,
24
62600
1416
मैंने उसको देखा और मैं बोली
01:16
"What are you talkingबात कर रहे about?
Let's just playप्ले. We're happyखुश.
25
64040
3696
"तुम क्या बोल रहे हो?
चलो ना हम खेलते हैं। हम खुश हैं अभी।
01:19
I've been waitingइंतज़ार कर रही for this."
26
67760
1360
मैं इसका इंतज़ार कर रही थी"
01:21
And so we playedखेला,
and about a minuteमिनट laterबाद में,
27
69920
2176
तोह हम खेलने लगे।
लेकिन कुछ मिनट बाद,
01:24
the girlलड़की nextआगामी to him,
in a whiteसफेद shirtकमीज and a pinkगुलाबी skirtस्कर्ट,
28
72120
3656
उसके बगल में जोह लड़की बैठी थी,
सफ़ेद कमीज और गुलाबी स्कर्ट पहने,
01:27
stoodखड़ा था up, put her handsहाथ on her hipsकूल्हों,
29
75800
1736
खड़ी हुई, हाथ कमर पर रख कर
01:29
and said, "Yeah,
why do you look so differentविभिन्न?"
30
77560
3040
बोली, "हाँ,
तुम इतनी अलग क्यों दिखती हो?"
01:33
And I wentचला गया, "What are you talkingबात कर रहे about?
31
81560
2896
तोह मैं बोली, "तुम क्या बोल रही हो?
01:36
I don't look differentविभिन्न. I'm not shortकम.
Again, let's just playप्ले."
32
84480
3360
में अलग नहीं दिखती। मैं नाटी नहीं हूँ।
चलो ना, हम खेलते हैं।"
01:40
About this time, I lookedदेखा
all around the circleवृत्त I was in,
33
88520
3496
इस समय, मेने अपने चारो ओर देखा
01:44
and all the kidsबच्चे had stoppedरोका हुआ playingखेल रहे हैं
and they were all looking at me.
34
92040
3360
सब बच्चों ने खेलना बंद कर दिया था
और वह मेरी ओर देख रहे थे।
01:48
And I'm thinkingविचारधारा --
35
96120
1576
और मैं सोच रही थी--
01:49
in today'sआज का दि languageभाषा,
it would be "OMGOmg" or "WTFWtf."
36
97720
3776
आज की भाषा में हम जिसे बोलेंगे
"हे भगवान" और "क्या बकवास हे यह"
01:53
(Laughterहँसी)
37
101520
2640
(हंसी)
01:57
What just happenedहो गई?
38
105880
1200
यह क्या हो रहा है!?
02:00
So all the confidenceआत्मविश्वास
that I wentचला गया in with that morningसुबह
39
108240
3616
तोह सुबह
मैं जितना आत्मविश्वास ले के गयी थी
02:03
was witheringमुर्झानेवाला away as the morningसुबह wentचला गया on
40
111880
3336
वह धीरे धीरे कम होता गया
जैसे जैसे सुबह आगे बढ़ती गयी
02:07
and the questionsप्रशन keptरखा comingअ रहे है.
41
115240
1680
और लोग सवाल पूछते गए।
02:09
And at the endसमाप्त of the morningसुबह,
before I wentचला गया home,
42
117640
2536
जैसे दिन ख़तम होने लगा,
घर जाने से पहले,
02:12
the teacherअध्यापक had us in a circleवृत्त,
43
120200
1936
अध्यापिका ने हमें एक गोला बनाकर बैठाया,
02:14
and I actuallyवास्तव में foundमिल गया myselfखुद
outsideबाहर of the circleवृत्त.
44
122160
2696
लेकिन अचानक मुझे समझ आया की
में गोले के बहार हो गयी थी!
02:16
I couldn'tनहीं कर सका look at anybodyकोई.
45
124880
1336
में किसी की तरफ देख नही सकती थी।
02:18
I could not understandसमझना what just happenedहो गई.
46
126240
2640
मुझे समझ नहीं आ रहा था की क्या हो रहा था।
02:22
And over the nextआगामी fewकुछ yearsवर्षों,
47
130039
1897
और अगले कुछ वर्षों में,
02:23
I hatedनफरत to go out in publicजनता.
48
131960
2096
मुझे बहार जाने से नफरत हो गयी थी
02:26
I feltमहसूस किया everyप्रत्येक stareएकटक देखना, everyप्रत्येक giggleखिसियाना,
49
134080
2896
मुझे सबका घूरना, हसंना महसूस हुआ
02:29
everyप्रत्येक pointedनुकीला fingerउंगली,
50
137000
1656
हर इंगित उंगली
02:30
not the fingerउंगली,
51
138680
1416
मध्य उंगली नहीं
02:32
but everyप्रत्येक pointedनुकीला fingerउंगली,
52
140120
1936
लेकिन हर इंगित उंगली
02:34
and I hatedनफरत it.
53
142080
1256
और मुझे इससे नफरत थी।
02:35
I would hideछिपाना behindपीछे my parents'अभिभावकों' legsपैर
like nobodyकोई भी नहीं could see me.
54
143360
2920
मैं अपने माता पिता के पीछे छुपती थी
ताकी मुझे कोई ना देख सके।
02:39
And as a childबच्चा,
55
147200
1376
और एक बच्ची होने के कारण,
02:40
you can't understandसमझना
anotherएक और child'sबालक curiosityजिज्ञासा,
56
148600
3336
मुझे दुसरे बच्चों की जिज्ञासा
समझ नहीं आ रही थी
02:43
nor an adult'sवयस्क की ignoranceअज्ञान.
57
151960
1760
नाही बड़ों का अज्ञान।
02:46
It becameबन गया very apparentस्पष्ट to me
that the realअसली worldविश्व was not builtबनाया
58
154680
4336
यह मेरे लिए बहुत स्पष्ट हो गया
कि असली दुनिया नहीं बनी थी
02:51
for someoneकोई व्यक्ति of my sizeआकार,
bothदोनों literallyसचमुच or figurativelyFiguratively.
59
159040
4000
मेरे जैसे नाटे लोगों के लिए
दोनों शाब्दिक या अर्थात् रूप से।
02:56
And so I have no anonymityगुमनामी,
as you can probablyशायद tell,
60
164200
5576
और इसलिए मेरे पास कोई गुमनामी नहीं है,
जैसा कि आप शायद देख ही सकते हैं।
03:01
and while you can see my sizeआकार,
61
169800
1736
जबकि आप मेरा नाटा होना देख सकते हैं
03:03
we all go throughके माध्यम से manyअनेक challengesचुनौतियों
throughके माध्यम से our lifetimeजीवन काल.
62
171560
3496
हम सब अपने जीवन में
बहुत कठिनाइयों का सामना करते हैं।
03:07
And some you can see, like mineमेरी.
63
175080
2976
कुछ जोह सबको दिखती है, जैसे मेरी
03:10
Mostसबसे you can't.
64
178080
1576
लेकिन अधिक दूसरों को नहीं दिखती।
03:11
You can't tell if someone'sकिसी को है dealingव्यवहार
with a mentalमानसिक illnessरोग,
65
179680
4976
आप नहीं बता सकते हैं अगर कोई किसी
मानसिक बीमारी का सामना कर रहा है
03:16
or they're strugglingसंघर्ष
with theirजो अपने genderलिंग identityपहचान,
66
184680
2576
या कोई अपने लिंग पहचान
के साथ संघर्ष कर रहा है,
03:19
they're caringदेखभाल for an agingउम्र बढ़ने parentमाता-पिता,
67
187280
2536
अपने बूढ़े माँ या बाप की देखभाल कर रहा है
03:21
they're havingहोने financialवित्तीय difficultyकठिनाई.
68
189840
1736
या किसी को पैसों का संकट हो रहा है।
03:23
You can't see that kindमेहरबान of stuffसामग्री.
69
191600
1920
ऐसे चीज़ें दुसरो को नहीं दिखती।
03:26
So while you can see
70
194560
1816
तोह जबकि आप देख सकते हैं
03:28
one of my challengesचुनौतियों is my sizeआकार,
71
196400
2816
की मेरे लिए एक चुनौती है मेरा नाटा होना
03:31
seeingदेख के does not mean you understandसमझना
72
199240
2336
इसका मतलब यह नहीं है की आप समझ सकते हैं
03:33
what it's trulyसही मायने में to be me on a dailyरोज basisआधार,
or what I go throughके माध्यम से.
73
201600
4816
की वास्तव में मुझ जैसा होना कैसा होता है
या मैं किन संघर्षों से गुज़रती हूँ।
03:38
And so I'm here to debunkध्वस्त a mythमिथक.
74
206440
2456
इसलिए मैं यहां एक मिथक को दबाने आयी हूँ।
03:40
I do not believe you can
walkटहल लो in someoneकोई व्यक्ति else'sबाकी है shoesजूते,
75
208920
4136
मेरा विश्वास हे की कोई भी किसी और के जीवन
की परिस्थिति को पूरी तरह नहीं समझ सकता,
03:45
and because of that, we mustजरूर adoptअपनाना
a newनया way of givingदे रही है of ourselvesहम.
76
213080
4616
और इसीलिए, हमें एक दुसरे को समझने के लिए
कोई नया तरीका देखना पड़ेगा
03:49
Simplyबस statedकहा गया है, I will never know
what it's like to be you
77
217720
3896
साधारण भाषा में, मुझे कभी नहीं समझ आयेगा
की आपका जीवन कैसा है
03:53
and you will never know
what it's like to be me.
78
221640
2816
और आपको कभी नहीं समझ आयेगा की
मुझ जैसा होना कैसा लगता है।
03:56
I cannotनही सकता faceचेहरा your fearsआशंका
or chaseचेस your dreamsसपने,
79
224480
2776
मैं आपके डरों का सामना या
आपके सपने पूरे नहीं कर सकती हूँ
03:59
and you can't do that for me,
80
227280
1856
और नहीं आप मेरे
04:01
but we can be supportiveसहायक of eachसे प्रत्येक other.
81
229160
2520
लेकिन हम एक दुसरे के सहायता कर सकते हैं।
04:04
Insteadबजाय of tryingकोशिश कर रहे हैं to walkटहल लो
in eachसे प्रत्येक other'sअन्य के shoesजूते,
82
232360
2616
हमे एक दुसरे के जूतों में चलने के बदले में
04:07
we mustजरूर adoptअपनाना a newनया way
of givingदे रही है of ourselvesहम.
83
235000
3240
हमें एक नया तरीका अपनाना चाहिए
खुद को देने का।
04:11
I learnedसीखा at an earlyजल्दी ageआयु
84
239440
1856
मैं जीवन में जल्दी ही सीख गयी थी की
04:13
that I did have to do some things
differentविभिन्न than mostअधिकांश people,
85
241320
3856
की मुझे कुछ चीज़ें
दूसरों से अलग करनी पड़ेगी,
04:17
but I alsoभी learnedसीखा there were things
I was on equalबराबरी का footingस्तर with,
86
245200
3456
लेकिन मैंने यह भी सीखा की कुछ
चीज़ें ऐसी भी थी जहाँ मैं सामान स्तर पर थी
04:20
and one of those was the classroomकक्षा.
87
248680
2136
और उनमे से एक था मेरी स्कूल की पढाई।
04:22
Hehहे, hehहे, hehहे. I was equalबराबरी का.
88
250840
1960
हां, हां, हां, में समान थी।
04:25
As a matterमामला of factतथ्य,
I excelledउत्कृष्टता in the classroomकक्षा.
89
253960
2936
वास्तव में, मैं पढाई में बहुत अछि थी।
04:28
This was vitallyVitally importantजरूरी,
I discoveredकी खोज की as I grewबढ़ी olderबड़े
90
256920
3575
यह बहुत महत्वपूर्ण था,
क्यूंकि जैसे में बड़ी हुई
04:32
and realizedएहसास हुआ I wasn'tनहीं था going to be ableयोग्य
to do a physicalभौतिक jobकाम.
91
260519
3297
मुझे समझ आया की मैं कोई
शारीरिक श्रम या काम नहीं कर सकती थी।
04:35
I neededजरूरत है an educationशिक्षा.
92
263840
1840
मुझे शिक्षा की ज़रुरत थी।
04:38
So I wentचला गया on and got a universityविश्वविद्यालय degreeहद,
93
266240
2936
तोह मैंने पढाई करके
कॉलेज की डिग्री पूरी कर ली।
04:41
but I feltमहसूस किया to be one stepकदम aheadआगे
of everyoneहर कोई for employmentरोज़गार,
94
269200
3776
लेकिन मुझे लगा की सबसे आगे होने के लिए
और नौकरी पाने के लिए
04:45
I neededजरूरत है to have
an advancedउन्नत universityविश्वविद्यालय degreeहद,
95
273000
3216
मुझे और आगे बढ़के एक और
ऊँची डिग्री करनी पड़ेगी,
04:48
so I wentचला गया aheadआगे and got that.
96
276240
1416
तोह मैंने वह डिग्री भी कर ली।
04:49
Now I'm readyतैयार for my interviewसाक्षात्कार.
97
277680
1896
अब मैं अपने इंटरव्यू के लिए तैयार थी।
04:51
Rememberयाद your first interviewसाक्षात्कार?
What am I going to wearपहन लेना?
98
279600
2856
आपको अपना पहला इंटरव्यू याद है?
मैं क्या पहनूँगी?
04:54
What questionsप्रशन?
99
282480
1216
क्या सवाल पूछेंगे?
04:55
And don't forgetभूल जाओ that firmदृढ़ handshakeहेंडशेक.
100
283720
1800
और मज़बूती से हाथ मिलाना मत भूलना।
04:58
I was right there with you.
101
286040
1736
मैं भी उस ही परिस्थिति में थी।
04:59
So 24 hoursघंटे before my interviewसाक्षात्कार,
102
287800
2016
तोह मेरे इंटरव्यू से २४ घंटे पहले,
05:01
a friendदोस्त of mineमेरी
who I've knownजानने वाला all my life
103
289840
2536
मेरी एक दोस्त,
जिसने मुझे मेरे पूरे जीवन जाना है,
05:04
calledबुलाया and said, "Micheleमिशेल,
the buildingइमारत you're going in has stepsकदम."
104
292400
4296
मुझे कॉल करके बोली, "मिचेल, तुम जिस ईमारत
में जा रही हो, उसमे सीढ़ियां है।"
05:08
And she knewजानता था I couldn'tनहीं कर सका climbचढना stepsकदम.
105
296720
2176
और उसे पता था की मैं सीढ़ियां नहीं चढ़ सकती।
05:10
So suddenlyअचानक से, my focusफोकस changedबदल गया.
106
298920
1856
तोह अचानक, मेरा अवधान ब दल गया।
05:12
In my shoesजूते, I was worriedचिंतित
about how am I going to get there?
107
300800
3440
मुझे चिंता होने लगी
की मैं वहां तक केसे पहुंचूंगी।
05:17
So I wentचला गया earlyजल्दी and foundमिल गया a loadingलोड dockडॉक
and got in and had a great interviewसाक्षात्कार.
108
305120
5456
तोह मैंने जल्दी जाकर एक लोडिंग डॉक ढूंढा
और अंदर घुसी और एक बढ़िया इंटरव्यू दिया।
05:22
They had no ideaविचार what I wentचला गया throughके माध्यम से
for the day and that's OK.
109
310600
2960
उनहे अंदाजा नहीं में उस दिन किन
चीज़ो से बीती थी और वह ठीक है।
05:26
You're probablyशायद thinkingविचारधारा my greatestमहानतम
challengeचुनौती that day was the interviewसाक्षात्कार,
110
314480
3496
आप सोच रहे होंगे की उस दिन
मेरी सबसे बड़ी चुनौती वोह इंटरव्यू था,
05:30
or gettingमिल रहा in the buildingइमारत.
111
318000
1896
या उस ईमारत में घुसना.
05:31
In realityवास्तविकता, my biggestसबसे बड़ी challengeचुनौती that day
112
319920
2616
असलियत में, उस दिन मेरी सबसे बड़ी चुनौती
05:34
was gettingमिल रहा throughके माध्यम से the loadingलोड dockडॉक
withoutके बग़ैर gettingमिल रहा runरन over.
113
322560
2905
थी उस लोडिंग डॉक से अंदर जाना
बिना कुचले गए।
05:38
I am very vulnerableचपेट में
in certainकुछ situationsस्थितियों:
114
326200
2960
मैं बहुत असुरक्षित महसूस करती हूँ
ऐसी स्थितियों में:
05:42
airportsहवाई अड्डों, hallwaysHallways, parkingपार्किंग lots,
115
330000
4296
हवाई अड्डे, हॉल, पार्किंग स्थल,
05:46
loadingलोड docksनाव.
116
334320
1200
लोडिंग डॉक।
05:48
And so I have to be very carefulसावधान.
117
336080
2016
इसलिए मुझे बहुत सावधान रहना पढता है।
05:50
I have to anticipateआशा and be flexibleलचीला
118
338120
2936
मुझे पहले से सोचना और लचीला होना पढता है
05:53
and moveचाल as quicklyजल्दी जल्दी as I can sometimesकभी कभी.
119
341080
2320
और जितना जल्दी हो सके चलना पढता है।
05:56
So I got the jobकाम,
120
344680
2016
तोह मुझे वह नौकरी मिल गयी,
05:58
and in my currentवर्तमान roleभूमिका
I travelयात्रा quiteकाफी a bitबिट.
121
346720
3056
और मेरी इस नौकरी में
मुझे काफी यात्रा करनी पढ़ती है।
06:01
And travelयात्रा is a challengeचुनौती
for all of us these daysदिन.
122
349800
2880
और यात्रा करना आज कल
सबके लिए ही चुनौती है।
06:05
And so you probablyशायद get to the airportहवाई अड्डा,
runरन throughके माध्यम से securityसुरक्षा, get to the gateद्वार.
123
353280
4336
और तोह आप शायद हवाई अड्डा पहुँचकर सुरक्षा
जांच से जाकर, द्वार तक पहुँच जाते है।
06:09
Did I get my aisleगलियारे seatसीट or my windowखिड़की seatसीट?
Did I get my upgradeउन्नयन?
124
357640
3680
क्या मुझे गलियारे या खिड़की वाली सीट मिली?
क्या मुझे मेरा उन्नयन मिला?
06:14
Me, first of all,
I don't runरन throughके माध्यम से anything.
125
362080
2296
मैं, सबसे पहले,
किसी भी चीज़ में से नहीं भागती!
06:16
(Laughterहँसी)
126
364400
1176
(हंसी)
06:17
And I especiallyख़ास तौर पर don't runरन throughके माध्यम से the TSATsa
127
365600
2056
और मैं खास तौर पे टी. एस. ए. से।
06:19
because I get to experienceअनुभव
the personalनिजी patdownpatdown.
128
367680
2840
क्यूंकि मुझे हर बार व्यक्तिगत चेक
का अनुभव करना पढता है।
06:23
I won'tनहीं होगा commentटिप्पणी on that.
129
371560
1776
लेकिन मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी।
06:25
And then I make my way to the gateद्वार,
130
373360
1976
और फिर मैं द्वार की तरफ चलती हूँ,
06:27
and with my giftउपहार of gabगपशप
that my parentsमाता-पिता said I was bornउत्पन्न होने वाली with,
131
375360
3776
और हीर मेरे तेज़ बात करने के उपहार,
जिसके साथ में पैदा हुई थी,
06:31
I talk to the gateद्वार agentएजेंट, and then I say,
"By the way, my scooterस्कूटर weighsवजन का होता है this much,
132
379160
4616
के द्वारा मैं द्वार के एजेंट से बात करती
हूँ, "मेरा स्कूटर का इतना वजन है,
06:35
I have a dryसूखा cellसेल batteryबैटरी,
133
383800
1616
मेरे पास 'ड्राई सेल बैटरी' है
06:37
and I can driveचलाना it down
to the doorद्वार of the planeविमान."
134
385440
2400
और मैं स्कूटर हवाई जहाज
के द्वार तक चला सकती हूँ।"
06:40
Alsoभी, the day before, I had calledबुलाया
the cityशहर where I'm travelingयात्रा का to
135
388640
3376
इसके अलावा, एक दिन पहले, मैंने फोन किया
था उस शहर को जहां मैं जा रही थी
06:44
to find out where I could rentकिराया a scooterस्कूटर
in caseमामला mineमेरी getsहो जाता है brokenटूटा हुआ on the way.
136
392040
5160
यह जानने के लिए की अगर में स्कूटर किराये
पर ले सकती हूँ, यदि मेरा स्कूटर टूट जाए।
06:49
So in my shoesजूते,
it's a little bitबिट differentविभिन्न.
137
397680
2160
तोह मेरे लिए, यह सब थोड़ा अलग है।
06:52
When I get ontoपर the planeविमान,
138
400480
1256
जब में विमान में चढ़ती हूँ,
06:53
I use my giftउपहार of gabगपशप to askपूछना the ladyमहिला
to put my bagबैग up, and they graciouslyकृपा do.
139
401760
4440
मैं हवाई विमान में एक महिला से बात करके
अपना बैग ऊपर रखने की कृपा करती हूँ।
06:58
I try not to eatखाना खा लो or drinkपेय on a planeविमान
140
406800
1736
मैं हवाईजहाज में खाना-पीना नहीं करती
07:00
because I don't want to have to
get up and walkटहल लो on the planeविमान,
141
408560
2896
क्यूंकि मुझे हवाई जहाज मैं
उठकर चलना नहीं पसंद,
07:03
but natureप्रकृति has its ownअपना scheduleअनुसूची,
142
411480
1576
लेकिन प्रकृति का अपना समय है,
07:05
and not long agoपूर्व,
it knockedदस्तक दी and I answeredजवाब.
143
413080
2576
और बहुत पहले नहीं,
प्रकृति दस्तक दी और मैंने उपकृत किया
07:07
So I walkedचला up to the frontसामने of the planeविमान
144
415680
2376
तोह मैं हवाई जहाज के सामने तक गयी
07:10
and gabbedgabbed with the flightउड़ान attendantअटेंडेंट,
145
418080
2016
और मैंने फ्लाइट अटेंडेंट से बात की
07:12
and said, "Can you watch the doorद्वार?
I can't reachपहुंच the lockताला."
146
420120
3320
और बोली, "आप दरवाज़ा देख सकती हैं?
में ताले तक नहीं पहुँच सकती।"
07:16
So I'm in there doing my businessव्यापार,
and the doorद्वार fliesमक्खियों openखुला.
147
424640
3776
तोह मैं वहां अपना व्यवसाय कर रही हूं,
और अचानक दरवाज़ा खुलता है
07:20
And there's a gentlemanसज्जन there
148
428440
1560
और वहां एक आदमी खड़ा है
07:22
with a look of horrorडरावनी on his faceचेहरा.
149
430880
2536
उसके चेहरे पर दहशत।
07:25
I'm sure I had the sameवही look.
150
433440
1381
में भी ज़रूर वैसी लग रही थी।
07:27
As I cameआ गया out, I noticedदेखा
that he was sittingबैठक right acrossभर में from me,
151
435880
4320
मैंने बहार आकर देखा की वह आदमी
मेरे सामने ही बैठा था,
07:33
and he's in totalकुल, completeपूर्ण embarrassmentशर्मिंदगी.
152
441520
2880
और वह एकदम शर्मिंदगी में बैठा था।
07:37
So I walkटहल लो up to him and I quietlyचुपचाप go,
153
445120
2696
तो मैं उनके पास जाती हूं
और मैं चुपचाप पूंछती हूं,
07:39
"Are you going to rememberयाद है this
as much as I am?"
154
447840
2296
"क्या आपको यह उतना ही याद रहेगा
जितना मुझे? "
07:42
(Laughterहँसी)
155
450160
2680
(हंसी)
07:48
And he goesजाता है, "I think so."
156
456120
1976
और वह बोलते है, "हाँ, मुझे लगता है।"
07:50
(Laughterहँसी)
157
458120
1656
(हंसी)
07:51
Now, while he's probablyशायद
not talkingबात कर रहे about it publiclyसार्वजनिक, I am.
158
459800
3296
वह शायद इसके बारे में सार्वजनिक रूप
से बात नहीं कर रहे, मैं कर रही हूँ
07:55
(Laughterहँसी)
159
463120
1816
(हंसी)
07:56
But we talkedबातचीत की for the restआराम of the flightउड़ान,
160
464960
2776
हमने बाकी पूरी फ्लाइट के दौरान बात की
07:59
and we got to know eachसे प्रत्येक other,
our familiesपरिवारों, sportsखेल, work,
161
467760
3896
और एक दुसरे को जाना
हमारे परिवार, खेल, काम के बारे में,
08:03
and when we landedउतर ली, he said,
162
471680
1696
और जब हम उतर रहे थे, बह बोले
08:05
"Micheleमिशेल, I noticedदेखा
someoneकोई व्यक्ति put your bagबैग up.
163
473400
2176
"मिचेल, मैंने देखा की
आपका बैग ऊपर रखा है
08:07
Can I get that for you?"
164
475600
1216
में नीचे उतार दूँ?"
08:08
And I said, "Of courseकोर्स, thank you."
165
476840
1680
और मैं बोली, "हाँ ज़रूर, शुक्रिया।"
08:11
And we wishedचाहा eachसे प्रत्येक other well,
166
479440
2136
और हमने शुभकामनाय दी,
08:13
and the mostअधिकांश importantजरूरी thing that day
167
481600
1896
और उस दिन सबसे महत्वपूर्ण चीज़ थी
08:15
was that he was not going to leaveछोड़ना
with that embarrassmentशर्मिंदगी,
168
483520
3776
की वह उस शर्मिंदगी के साथ नहीं जा रहे थे
08:19
that experienceअनुभव of embarrassmentशर्मिंदगी.
169
487320
2416
उस अनुभव की शर्मिंदगी।
08:21
He won'tनहीं होगा forgetभूल जाओ it, and neither will I,
170
489760
2416
वोह यह नहीं भूलेंगे, और मैं भी नहीं,
08:24
but I think he will rememberयाद है more
171
492200
2256
लेकिन मुझे लगता है उन्हें ज़्यादा याद रहेगा
08:26
our chatबातचीत and our differentविभिन्न perspectivesदृष्टिकोण.
172
494480
2720
हमारी बातें और अलग अनुभव।
08:30
When you travelयात्रा internationallyअंतरराष्ट्रीय स्तर पर,
173
498240
1976
जब आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करते हैं,
08:32
it can be even more challengingचुनौतीपूर्ण
in certainकुछ waysतरीके.
174
500240
2576
वह और भी चुनोतीपूर्ण हो सकता हैं
कुछ तरीकों मैं।
08:34
A fewकुछ yearsवर्षों agoपूर्व, I was in Zanzibarजंजीबार,
175
502840
2736
कुछ सालों पहले, मैं ज़़ैज़िबार में थी,
08:37
and I come wheelingदोपहिया in,
176
505600
1616
और मैं अंदर आती हूँ,
08:39
and think about that.
177
507240
1200
और सोचो इसके बारे में।
08:41
Shortकम, whiteसफेद, blondगोरा womanमहिला in a chairकुरसी.
178
509440
4455
एक नाटी, गोरी महिला एक चेयर में।
08:45
That doesn't probablyशायद happenहोना everyप्रत्येक day.
179
513919
1961
यह तोह शायद रोज़ देखने नहीं मिलता।
08:49
So I go up, and with my giftउपहार of gabगपशप,
I startप्रारंभ to talk to the agentएजेंट.
180
517360
3576
तोह में उठी, और एजेंट से बात करने लगी।
08:52
So friendlyअनुकूल, and I askपूछना
about theirजो अपने cultureसंस्कृति and so forthआगे,
181
520960
3416
तोह मैं बात करने लगी,
उनकी संस्कृति, आदि के बारे में,
08:56
and I noticeनोटिस there wasn'tनहीं था a jetजेट bridgeपुल.
182
524400
2816
और मैंने देखा कि जेट ब्रिज नहीं था।
08:59
So I had to kindमेहरबान of say,
183
527240
1936
तोह मुझे बोलना पड़ा,
09:01
"Not only do you have to liftलिफ़्ट my chairकुरसी,
184
529200
2056
"न केवल आपको मेरी कुर्सी उठानी पड़ेगी,
09:03
I could use some help
gettingमिल रहा up the stepsकदम."
185
531280
2240
मुझे थोड़ी मदद चाहिए होगी
सीढ़ीयां चढ़ने में भी।"
09:05
So we got to spendबिताना about an hourघंटा togetherसाथ में
while we waitedप्रतीक्षा की for the flightउड़ान,
186
533920
3856
तोह हमने एक घंटा साथ बिताया,
हवाई जहाज का इंतज़ार करते हुए,
09:09
and it was the mostअधिकांश magnificentशानदार hourघंटा.
187
537800
1856
और वह एक सचमें शानदार घंटा था।
09:11
Our perspectiveपरिप्रेक्ष्य changedबदल गया
for bothदोनों of us that day.
188
539680
3456
हमारी दृष्टिकोण बदल गयी
उस दिन, हम दोनों के लिए।
09:15
And onceएक बार I got on the flightउड़ान,
189
543160
1416
और जब में हवाईजहाज में चढ़ गयी
09:16
he pattedथपथपाई me on the back
and wishedचाहा me well,
190
544600
2936
उसने मुझे पीठ पर पीठ दिया
और मुझे शुभकामनाय की,
09:19
and I thankedधन्यवाद him so much.
191
547560
2216
और मैंने उन्हें बहुत शुक्रिया किया।
09:21
And again, I think he's going
to rememberयाद है that experienceअनुभव more
192
549800
4456
और फिरसे, मुझे लगता है की उन्हें यह
अनुभव ज़्यादा याद रहे गा
09:26
than when I first cameआ गया in,
and there was a bitबिट of hesitationझिझक.
193
554280
3560
तुलना में जब में पहले आयी थी
थोड़ा हिट्चकिचाते हुए।
09:31
And as you noticeनोटिस, I get a lot of help.
194
559440
2416
और जैसा आप देख रहे है,
मुझे काफी मदद मिलती हैं।
09:33
I would not be where I am todayआज
195
561880
1936
में जहाँ हूँ आज मैं यहाँ नहीं होती अगर
09:35
if it was not for my familyपरिवार,
my friendsदोस्तों, my colleaguesसहयोगियों
196
563840
4336
मेरे परिवार, और दोस्तों के लिए नहीं होता
09:40
and the manyअनेक strangersअनजाना अनजानी
197
568200
1696
और बहुत सरे अनजानों के लिए भी
09:41
that help me everyप्रत्येक singleएक day of my life.
198
569920
3280
जो मेरे जीवन में हर दिन मदद करते हैं।
09:46
And it's importantजरूरी
that we all have a supportसमर्थन systemप्रणाली.
199
574040
3816
और यह महत्वपूर्ण है
कि हम सभी के पास एक समर्थन प्रणाली हो।
09:49
Askingपूछ for help is a strengthशक्ति,
200
577880
2616
मदद के लिए पूछना एक ताकत है,
09:52
not a weaknessकमजोरी.
201
580520
1216
कमज़ोरी नहीं।
09:53
(Applauseप्रशंसा)
202
581760
1560
(तालियां)
10:00
We all need help throughoutभर our lifetimeजीवन काल,
203
588880
2896
हम सभी को हमारे जीवन में
मदद की ज़रूरत होती है,
10:03
but it is just as importantजरूरी
204
591800
2416
लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है की
10:06
that we are partअंश
of other people'sलोगों की supportसमर्थन systemsसिस्टम.
205
594240
3416
कि हम दुसरे लोगों
के समर्थन प्रणालियों का हिस्सा हैं।
10:09
We mustजरूर adoptअपनाना that way of givingदे रही है back.
206
597680
3176
हमें वापस देने का ऐसा तरीका अपनाना चाहिए।
10:12
We all obviouslyजाहिर है have a roleभूमिका to playप्ले
in our ownअपना successesसफलताओं,
207
600880
3880
हम सबका अपना हिस्सा होता हैं
अपनी सफलता में,
10:17
but think about the roleभूमिका we have to playप्ले
in other people'sलोगों की successesसफलताओं,
208
605600
3576
लेकिन सोचिये हमारा क्या हिस्सा है
दूसरों के सफलता में,
10:21
just like people do for me
everyप्रत्येक singleएक day.
209
609200
3680
जिस तरह लोग मेरे लिए करते हैं हर रोज़।
10:26
It's vitallyVitally importantजरूरी
that we help eachसे प्रत्येक other,
210
614000
3536
यह एकदम महत्वपूर्ण है
कि हम एक दूसरे की मदद करें,
10:29
because societyसमाज is increasinglyतेजी से
placingलगाना people in silosसाइलो
211
617560
5320
क्योंकि समाज तेजी से बढ़ रहा है
सिल्लो में लोगों को रखकर
10:36
basedआधारित on biasesपूर्वाग्रहों and ideologiesविचारधाराओं.
212
624040
2520
पूर्वाग्रहों और विचारधाराओं पर आधारित।
10:39
And we mustजरूर look pastअतीत the surfaceसतह
213
627600
2520
और हमे सतह से आगे देखना पड़ेगा
10:43
and be confrontedसामना with the truthसत्य
214
631080
2136
और सत्य का सामना करना पड़ेगा
10:45
that noneकोई नहीं of us are what you can see.
215
633240
2856
की हम सब वह नहीं हैं जो सतह पर देखता है।
10:48
There's more to us than that,
216
636120
2096
उससे ज़्यादा है हम सब में,
10:50
and we're all dealingव्यवहार with things
that you cannotनही सकता see.
217
638240
3280
और हम सब चुनौतियों का सामना कर रहे हैं
जो कोई नहीं देख सकता है।
10:55
So livingजीवित a life freeमुक्त of judgmentनिर्णय
218
643240
2976
तोह विवेक के बिना जीवन जीना
10:58
allowsकी अनुमति देता है all of us to shareशेयर
those experiencesअनुभवों togetherसाथ में
219
646240
4336
हमें अलग अलग अनुभवों का हिस्सा
होने में मदद करता है
11:02
and have a totallyपूरी तरह से differentविभिन्न perspectiveपरिप्रेक्ष्य,
220
650600
3056
और एक अलग परिप्रेक्ष्य देता है,
11:05
just like the coupleयुगल of people
I mentionedउल्लेख किया earlierपूर्व in my storiesकहानियों.
221
653680
3680
जैसे वह कुछ लोग जिनकी कहानियां
मैंने आपको बताई।
11:11
So rememberयाद है, the only shoesजूते
222
659280
2296
तोह याद रखिये, आप सिर्फ आपने जूतों
11:13
you trulyसही मायने में can walkटहल लो in are your ownअपना.
223
661600
2480
में सचमे चल सकते हैं।
11:16
I cannotनही सकता walkटहल लो in yoursआपका अपना.
224
664840
1840
मैं आपके जूतों में नहीं चल सकती।
11:19
I know you can't walkटहल लो in my sizeआकार 1s --
225
667280
2976
में जानती हूँ की आप मेरे नंबर एक
जूतों में नहीं चल सकते
11:22
(Laughterहँसी)
226
670280
1096
(हंसी)
11:23
but you can try.
227
671400
1200
लेकिन कोशिश कर सकते हैं।
11:26
But we can do something better than that.
228
674080
2360
लेकिन हम उससे बेहतर कुछ कर सकते हैं।
11:28
With compassionदया,
courageसाहस and understandingसमझ,
229
676920
3856
करुणा, साहस, और समझ के साथ
11:32
we can walkटहल लो sideपक्ष by sideपक्ष
230
680800
2696
हम साथ साथ चल सकते हैं
11:35
and supportसमर्थन one anotherएक और,
231
683520
2056
और एक दुसरे का समर्थन कर सकते हैं,
11:37
and think about how societyसमाज can changeपरिवर्तन
232
685600
2656
और सोचें कि समाज कैसे बदल सकता है
11:40
if we all do that
233
688280
1656
अगर हम यह सब करें
11:41
insteadबजाय of judgingपहचानने
on only what you can see.
234
689960
3440
नाकि दूसरों को उनके चेहरों पर भेदभाव करें।
11:45
Thank you.
235
693960
1216
धन्यवाद
11:47
(Applauseप्रशंसा)
236
695200
5680
(तालियां)
11:52
Thank you.
237
700920
1360
धन्यवाद
Translated by Nayanika Guha
Reviewed by arvind patil

▲Back to top

ABOUT THE SPEAKER
Michele L. Sullivan - Social innovator
Michele L. Sullivan is known for her sustainable and collaborative approach to philanthropic investing.

Why you should listen

Michele L. Sullivan has held various globally influential leadership positions at Caterpillar during her 29-year career. She currently is Caterpillar's Director of Corporate Social Innovation and President of the Caterpillar Foundation, the philanthropic arm of Caterpillar Inc.

Throughout Sullivan's career, she has dramatically grown the reach, influence and impact of each role. Her time with the Caterpillar Foundation is no different. She has taken the Caterpillar Foundation from a transactional Foundation into a global and strategic Foundation. She has moved the Foundation from Corporate Social Responsibility into Corporate Social Innovation. This strategy places the human need first, not as an afterthought of profit. Sullivan is well known for her global expertise and sustainable and collaborative approach to philanthropic investing.

Sullivan strongly believes monumental and sustainable change in our largest global challenges can only happen through partnerships and collaboration between public, private and non-profit entities. This strategy resulted in the Caterpillar Foundation's transformation into one of the most influential corporate foundations and, ultimately, the launch of the Foundation's collaborative impact platform, Together.Stronger.

Determination and resilience have been present throughout Sullivan;s life. She endured many years of orthopedic surgeries and other challenges. She provided leadership starting in the Little Prairie Chapter of Little People of America as a teenager. She was named by Inside Philanthropy as one of the 50 most powerful women in philanthropy and she served as a US delegate to the United Nations Commission on the Status of Women. She is a member of the ONE board of directors and chairs the Greater Peoria Local Initiatives Support Corporation (LISC) Advisory Board. She earned her MBA from Bradley University, and she is the first woman to be President of the Caterpillar Foundation.

More profile about the speaker
Michele L. Sullivan | Speaker | TED.com

Data provided by TED.

This site was created in May 2015 and the last update was on January 12, 2020. It will no longer be updated.

We are currently creating a new site called "eng.lish.video" and would be grateful if you could access it.

If you have any questions or suggestions, please feel free to write comments in your language on the contact form.

Privacy Policy

Developer's Blog

Buy Me A Coffee