TED@IBM
सिमोन बिआन्को एवं टॉम जिम्मेरमान: पानी की एक बूंद में जीवों का संसार
"अपनी सांस रोकिये", टॉम जिमेरमेंन कहते हैं। "प्लावक रहित संसार है।" ये सूछमजीव हमारी धरती की दो तिहाई आक्सीजन उत्पन्न करते हैं - उनके बिना हम जानते हैं जीवन संभव नहीं। इस व्याख्यान और तकनीकी प्रदर्शन में , जिम्मेरमैन और कोशिका इंजीनियर सिमोन बिआन्को तिआयामी सूछ्मदर्शी की सहायता से पानी की एक बूंद में प्लावकों की गोताखोरी दिखायेंगे। इन आश्चर्जनक जीवों के बारे में जानकर प्रेरणा लेते हैं कि पर्यावरणीय परिवर्तनों से कैसे रक्षा करें।