TEDxNewYork
बेन वैलिंगटन: हमने किस तरह न्यूयॅार्क सिटी में पार्क करने वाली सबसे बुरी जगह ढूंढ़ी - बड़ा डेटा ढ़ूढ़ कर।
शहरी एजेंसियों की पहुँच शहरी जीवन के हर हिस्से को दर्शाते हुए डेटा और आँकड़ों तक होती है। पर जैसा कि डेटा विश्लेषक बेन वैलिंगटन अपने मनोरंजक व्याख्यान में बताते हैं, कई बार इन एजेंसियों को पता ही नहीं होता की इनका क्या करें। वो बताते हैं कि किस तरह अप्रत्याशित प्रश्नों और होशियारी से डेटा की संगणना से उपयोगी अन्तर्दृष्टि का जन्म होता है। वो सुझाव साझा करते हैं कि किस तरह बड़े डेटा जारी किए जाएँ ताकि कोई भी उनका उपयोग कर सके।